In match number 112 of the ongoing season of the Pro Kabaddi League (PKL), Gujarat Fortunegiants will face bottom-placed Tamil Thalaivas at Tau Devilal Sports Complex, Panchkula on Saturday (September 27).Gujarat Fortunegiants have not had an ideal run in the PKL season seven. In 18 matches that the Gujarat team have played so far, they have secured just five wins, while losing 11 matches and clinching one tie.Their playoff chances look far fetched for they are languishing at the number 10 in the points table. They were badly bruised and battered by U Mumba in the previous game. In their last five games, they've lost four and played out a draw.
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 112वें मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का सामना तमिल थलाइवाज से होगा। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच यह मैच पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। तमिल थलाइवाज की टीम प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है, वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को प्लेऑफ की दौर में बने रहने के लिए हर हाल में जीत चाहिए। गुजरात ने 18 मैचों में 5 जीत के साथ 39 अंक हासिल किए हैं और टीम 10वें नंबर पर मौजूद है। तमिल की टीम 18 मैचों में सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई है और टीम 30 अंक के साथ सबसे नीचे 12वें नंबर पर मौजूद है।
#ProKabaddiLeague2019 #GujaratFortunegiantsVsTamilThalaivas #MatchPreview